नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नगर पंचायत के पूर्व पार्षद मो.इनतेसार आलम उर्फ बुल्लन हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग जदयू जिला अध्यक्षा शांति देवी कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर की है।
गत महीने मो.बुल्लन नवगछिया बाजार से वार्ड नंबर आठ स्थित अपने घर उजानी जा रहे थे | तभी अपराधियों ने रास्ते में ही उन्हें गोली मार दी थी। जिनकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई थी।