रामनवमी के मौके पर बिहार के प्रमुख सरल संत स्वामी आगमानंद परमहंस जी महाराज उर्फ रामू बाबा का आज जहां जगह जगह जन्म दिवस धूम धाम से उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है | वहीं बौंसी के समीप मंदार हिल स्थित आश्रम में मुख्य समारोह मनाया जा रहा है |
जहां नवगछिया, पचगछिया, तुलसीपुर, जमुनिया, नगरह, खगड़ा के अलावा भागलपुर, कटिहार, पुर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित कई जिलों के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं | वहीं विमल कुमार चिरानिया ने बताया कि इस आश्रम में आज का भंडारा नवगछिया की ओर से आयोजित है | जहां भागवत कथा का आयोजन भी जारी है |
जहां नवगछिया, पचगछिया, तुलसीपुर, जमुनिया, नगरह, खगड़ा के अलावा भागलपुर, कटिहार, पुर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल सहित कई जिलों के श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं | वहीं विमल कुमार चिरानिया ने बताया कि इस आश्रम में आज का भंडारा नवगछिया की ओर से आयोजित है | जहां भागवत कथा का आयोजन भी जारी है |