ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रामनवमी आज : खूब बिक रहे महावीरी पताका

 नवगछिया के पूरे पुलिस जिला क्षेत्र में रामनवमी का पर्व आज काफी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है | सुबह से ही सभी महावीर मंदिर एवं पूजा स्थलों की सफाई जारी है | जहां आज महावीरी पताका फहराया जाएगा |

नवगछिया शहर में इस मौके पर हड़िया पट्टी के हर कपड़ा दुकानों में महावीरी पताका की भी खूब मांग रही | गुरुवार की सुबह कपड़ा पट्टी की सभी कपड़ा दुकानें महावीरी झंडों से पटी थीं | पप्पू सर्राफ, अमित यादुका, पवन चिरानिया आदि दुकानदारों ने बताया कि सालुक और साटन कपड़े से बनने वाले  महावीरी पताका की भारी मांग रहती है।