नवगछिया के पूरे पुलिस जिला क्षेत्र में रामनवमी का पर्व आज काफी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है | सुबह से ही सभी महावीर मंदिर एवं पूजा स्थलों की सफाई जारी है | जहां आज महावीरी पताका फहराया जाएगा |
नवगछिया शहर में इस मौके पर हड़िया पट्टी के हर कपड़ा दुकानों में महावीरी पताका की भी खूब मांग रही | गुरुवार की सुबह कपड़ा पट्टी की सभी कपड़ा दुकानें महावीरी झंडों से पटी थीं | पप्पू सर्राफ, अमित यादुका, पवन चिरानिया आदि दुकानदारों ने बताया कि सालुक और साटन कपड़े से बनने वाले महावीरी पताका की भारी मांग रहती है।
नवगछिया शहर में इस मौके पर हड़िया पट्टी के हर कपड़ा दुकानों में महावीरी पताका की भी खूब मांग रही | गुरुवार की सुबह कपड़ा पट्टी की सभी कपड़ा दुकानें महावीरी झंडों से पटी थीं | पप्पू सर्राफ, अमित यादुका, पवन चिरानिया आदि दुकानदारों ने बताया कि सालुक और साटन कपड़े से बनने वाले महावीरी पताका की भारी मांग रहती है।