ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गरीबों को प्रतिमाह पांच किलो अनाज

केंद्र सरकार अब प्रत्येक गरीब को प्रतिमाह पांच किलोग्राम अनाज मुहैया कराएगी। गरीबों को यह अनाज राशन की दुकान से तीन रुपये किलो चावल, दो रुपये किलो गेहूं और एक रुपये किलो ज्वार के भाव पर मिलेगा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में खाद्य सुरक्षा विधेयक में आधिकारिक संशोधनों को मंजूरी दी
गई है। खास बात यह है कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत फिलहाल प्रतिमाह सात किलोग्राम अनाज पा रहे 2.5 करोड़ परिवारों का यह हक बरकरार रहेगा।
सरकार गर्भवती को गर्भावस्था व प्रसव के दो साल बाद तक प्रतिमाह पांच किलोग्राम अतिरिक्त अनाज भी सस्ती दर उपलब्ध कराएगी। संशोधित विधेयक में ये प्रावधान किए गए हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री केवी थॉमस ने कहा, ‘संशोधित विधेयक को मंजूरी मिल गई है। हम शुक्रवार तक इसे संसद में पेश करेंगे।’