अब
केलांचल में आसानी से चित्ती रहित केले का उत्पादन हो सकेगा | जिस पर किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य मिलेगा।
इससे उनकी आमदनी भी बढे़गी। यह लेनोबेग के भरोसे संभव होगा |
इसके लिए सरकार ने केले को खेतों में चित्ती लगने से बचाने के लिए 90 फीसद अनुदान पर लेनोबैग देने की योजना बनाई है। इस कड़ी में जिले को 10 हजार लेनोबैग उपलब्ध करा दिया है। अनुदानित दरों पर इस बैग का लाभ वैसे किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत टिश्यू कल्चर केले की खेती कर रखी है।
लेनोबेग एक नेट की जाली का थैला है | जिसे केला के नए घौंद में लगा देने से कीड़े मकोड़े के प्रवेश पर रोक लग जायेगी | फिर भी हवा का प्रवेश जारी रहेगा | जिसका दुबारा उपयोग संभव नहीं होगा | जिसकी लागत 15 से 20 रुपये प्रति बैग आएगी |
जिला उद्यान पदाधिकारी भागलपुर डा0 श्रीकांत के अनुसार किसानों से मांग आधारित आवेदन आमंत्रित किया गया है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके वितरण की जवाबदेही एसएमएस एवं किसान व उद्यान सलाहकार को सौंपी गई है। का काम बीएओ एवं उद्यान निरीक्षक संयुक्त रुप से करेंगे।
इसके लिए सरकार ने केले को खेतों में चित्ती लगने से बचाने के लिए 90 फीसद अनुदान पर लेनोबैग देने की योजना बनाई है। इस कड़ी में जिले को 10 हजार लेनोबैग उपलब्ध करा दिया है। अनुदानित दरों पर इस बैग का लाभ वैसे किसानों को दिया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत टिश्यू कल्चर केले की खेती कर रखी है।
लेनोबेग एक नेट की जाली का थैला है | जिसे केला के नए घौंद में लगा देने से कीड़े मकोड़े के प्रवेश पर रोक लग जायेगी | फिर भी हवा का प्रवेश जारी रहेगा | जिसका दुबारा उपयोग संभव नहीं होगा | जिसकी लागत 15 से 20 रुपये प्रति बैग आएगी |
जिला उद्यान पदाधिकारी भागलपुर डा0 श्रीकांत के अनुसार किसानों से मांग आधारित आवेदन आमंत्रित किया गया है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके वितरण की जवाबदेही एसएमएस एवं किसान व उद्यान सलाहकार को सौंपी गई है। का काम बीएओ एवं उद्यान निरीक्षक संयुक्त रुप से करेंगे।
यह नेट की तरह का एक बैग है। जिसे केले के नए घौद में लगा देने के बाद
उसके अंदर किसी तरह का कीड़ा-मकोड़ा प्रवेश नहीं कर पाएगा। लेकिन हवा अवरुद्ध
नहीं होगी। इसकी कीमत 15 से 20 रुपये तक है। इस बैग का एक बार प्रयोग के
बाद दोबारा प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
लेनोबैग से क्या होगा लाभ
-इसके उपयोग से केले के घौद पर कीटों का प्रकोप नहीं होगा
-केला चित्ती रहित होगा
-गुणवत्ता युक्त फल होगा
-चित्ती रहित केले को मिलेगा बेहतर बाजार
-ऐसी व्यवस्था से किसानों की बढ़ेगी आमदनी
-------------------------
किसानों से मांग आधारित आवेदन आमंत्रित किया गया है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके वितरण की जवाबदेही एसएमएस एवं किसान व उद्यान सलाहकार को सौंपी गई है। निगरानी का काम बीएओ एवं उद्यान निरीक्षक संयुक्त रुप से करेंगे।
डॉ. श्रीकांत, जिला उद्यान पदाधिकारी, भागलपुर।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-10179341.html#sthash.DeqcivWn.dpuf
लेनोबैग से क्या होगा लाभ
-इसके उपयोग से केले के घौद पर कीटों का प्रकोप नहीं होगा
-केला चित्ती रहित होगा
-गुणवत्ता युक्त फल होगा
-चित्ती रहित केले को मिलेगा बेहतर बाजार
-ऐसी व्यवस्था से किसानों की बढ़ेगी आमदनी
-------------------------
किसानों से मांग आधारित आवेदन आमंत्रित किया गया है। पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके वितरण की जवाबदेही एसएमएस एवं किसान व उद्यान सलाहकार को सौंपी गई है। निगरानी का काम बीएओ एवं उद्यान निरीक्षक संयुक्त रुप से करेंगे।
डॉ. श्रीकांत, जिला उद्यान पदाधिकारी, भागलपुर।
- See more at: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-10179341.html#sthash.DeqcivWn.dpuf