बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की शिक्षा को मजबूत करने के लिए चलायी जा रही कई योजनाओं का लाभ नवगछिया प्रखण्ड के ढोलबज्जा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के छात्रों को नहीं मिलने पर बुधवार को इन आक्रोशित छात्रों ने ढोलबज्जा बाजार में प्रदर्शन किया |
इससे पहले ये छात्र पुलिस, पंचायत के सरपंच व मुखिया के पास भी गए | हर जगह से थक हार कर पढ़ाई और पोशाक के लिये छोटे छोटे छात्र ढोलबज्जा बाजार की सड़क पर उतर आये | जहां उन्होने तख्तियाँ जला कर अपना विरोध भी जताया | इसके बाद पाँच दर्जन से भी अधिक छात्रों ने स्कूल में ताला लगा कर दोनों चाभी पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव को एक आवेदन के साथ सुपुर्द कर दिया | जिसकी पुष्टि मुखिया सच्चिदानंद यादव ने भी की है |
ये छात्र हैं वर्ग आठ के रूपा कुमारी , मिली कुमारी, ऋचा कुमारी, सोनम कुमारी , निकिता कुमारी, उजाला कुमारी, मनीषा कुमारी व अक्षय कुमार तथा निशा कुमारी, अंजु कुमारी | इन छात्रों का आरोप है कि स्कूल समय पर नहीं खुलता है | स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है | चार्ट के अनुसार खाना भी नहीं मिलता है | स्कूल का चावल बेचकर प्रभारी अमित चंद आलोक शिक्षक शराब पीता है | किताब और पोशाक राशि भी नहीं मिली है | छात्र वृत्ति भी नहीं मिली है | समय से पहले छुट्टी भी दे दी जाती है | इस वर्ष परीक्षा भी नहीं ली गयी है | बाहर घुमाने के लिए रुपये आता है , उसे भी पूरा नहीं करता है | और तो और स्कूल से निकाल देने का धमकी भी देता है |
इससे पहले ये छात्र पुलिस, पंचायत के सरपंच व मुखिया के पास भी गए | हर जगह से थक हार कर पढ़ाई और पोशाक के लिये छोटे छोटे छात्र ढोलबज्जा बाजार की सड़क पर उतर आये | जहां उन्होने तख्तियाँ जला कर अपना विरोध भी जताया | इसके बाद पाँच दर्जन से भी अधिक छात्रों ने स्कूल में ताला लगा कर दोनों चाभी पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव को एक आवेदन के साथ सुपुर्द कर दिया | जिसकी पुष्टि मुखिया सच्चिदानंद यादव ने भी की है |
ये छात्र हैं वर्ग आठ के रूपा कुमारी , मिली कुमारी, ऋचा कुमारी, सोनम कुमारी , निकिता कुमारी, उजाला कुमारी, मनीषा कुमारी व अक्षय कुमार तथा निशा कुमारी, अंजु कुमारी | इन छात्रों का आरोप है कि स्कूल समय पर नहीं खुलता है | स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है | चार्ट के अनुसार खाना भी नहीं मिलता है | स्कूल का चावल बेचकर प्रभारी अमित चंद आलोक शिक्षक शराब पीता है | किताब और पोशाक राशि भी नहीं मिली है | छात्र वृत्ति भी नहीं मिली है | समय से पहले छुट्टी भी दे दी जाती है | इस वर्ष परीक्षा भी नहीं ली गयी है | बाहर घुमाने के लिए रुपये आता है , उसे भी पूरा नहीं करता है | और तो और स्कूल से निकाल देने का धमकी भी देता है |