
इस दौरान नवगछिया पुलिस के समक्ष आज पटना में कोमल कोई नया राज भी खोल सकती है | जिसके आधार पर इस हत्याकांड के अनुसंधान को नयी दिशा भी मिल सकती है | वैसे हत्या के बाद जांच पड़ताल के दौरान कोमल के बिस्तर के नीचे से एक दर्जन से अधिक मोबाइल सीम तथा पचास हजार से ज्यादा नगद रुपये बरामद होने की भी चर्चा है |
बताते चलें कि व्यवसायी पुत्र आलोक की हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने में मदद करने के जुर्म में कोमल कुमारी इस समय न्यायिक हिरासत के तहत पटना स्थित नारी सुधार गृह में है |