ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खतरे से बाहर हुए घायल पूर्व वार्ड पार्षद बुल्लन, इलाज जारी

नवगछिया नगर पंचायत के घायल पूर्व वार्ड पार्षद बुल्लन अब खतरे से बाहर हो चुके हैं | जिनका पटना में इलाज जारी है |
मो0 बुललन के परिजनों ने पटना से यह जानकारी देते हुए बताया कि
दोपहर से देर शाम तक चले बड़े आपरेशन के बाद डाक्टरों को सफलता हाथ लगी | इस दौरान इनको लगी गोली भी बाहर निकाल ली गयी है | अब भी दर्द और बेचैनी है | मो0 बुललन ने अपनी आँखें भी खोली |
बताते चलें कि नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ के पूर्व पार्षद सह वर्तमान पार्षद के पुत्र इंतेसार आलम उर्फ मो0 बुललन को  मंगलवार की रात बाजार से घर जाते समय रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी | जिसे नवगछिया अस्पताल के बाद भागलपुर से पटना रेफर कर दिया गया था |