ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घायल पूर्व वार्ड पार्षद बुल्लन की जिंदगी पुनः खतरे में, चालू है दुआओं का दौर

नवगछिया में अज्ञात अपराधियों की गोली से घायल नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के पूर्व वार्ड पार्षद बुल्लन की जिंदगी पुनः खतरे में आ गयी है | इस समय वो जिंदगी और मौत के बीच पटना के एक निजी नर्शिंग होम में इलाजरत हैं |
जहां उन्हे आईसीयू में रखा गया है | जिनका कल तीन चार घंटे का लंबा आपरेशन कर पेट से गोली निकाली गयी थी |
वहीं गुरुवार की सुबह से ही उनकी सेहत में लगातार गिरावट आने से चिकित्सक भी चिंतित हो चुके हैं | जिनके अनुसार उनकी जिंदगी को बड़ा खतरा हो सकता है | जहां अब ईश्वर की दुआ काम आ सकती है |वहीं हर दिल अजीज वार्ड पार्षद के लिए परिजनों के अलावे आम लोगों ने उनकी जिंदगी की सलामती के लिए दुआ और प्रार्थना करनी शुरू कर दी है |