ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सात हजार मैट्रिक परीक्षार्थियों का भविष्य अंधेरे में : प्रवेश

नवगछिया के बिजली विभाग ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों का भविष्य पूरी तरह से अंधकार मय बना दिया है | जहां इस परीक्षा के प्रारंभ होने के ठीक एक दो दिन पहले ही ट्रांसफार्मर जल गया | इस समय छात्रों की मैट्रिक परीक्षा जारी है | बिजली के अभाव में इनका भविष्य दांव पर है |

लोजपा के नवगछिया जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवेश कुमार यादव के अनुसार नवगछिया टाउन फीडर का ट्रांसफार्मर सोमवार की शाम ही अक्षम हो गया | जिसकी वजह से नवगछिया शहर अधिकांश समय तक अंधेरे में ही रहने को मजबूर हो गया है | जहां इस समय लगभग सात हजार छात्र मेट्रिक की परीक्षा देने को रह रहे हैं | जिनकी परीक्षा भी चालू हो चुकी है | लेकिन बिजली और रौशनी के अभाव में उनके भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है |
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भागलपुर विश्व विद्यालय प्रभारी अजय कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के अभियंता से मांग की है कि छात्रों की इस समस्या का निदान जल्द से जल्द कराया जाय | जिससे सात हजार छात्रों का भविष्य अंधकारमय नहीं होने पाये |
वहीं आम लोगों का कहना है कि अभी तो गर्मी की शुरूआत हुई ही है | जो सिर्फ दोपहर में अपना हल्का रूप दिखाती है | जिसकी प्रचंडता तो आनी तो अभी बाकी है | लेकिन अभी से ही बिजली विभाग के नवगछिया सब स्टेशन स्थित टाउन फीडर का ट्रांसफार्मर टें बोल गया है |