ग्लोबल वार्मिंग से पूरी धरती और फसल को बचाने के लिए रासायनिक खाद के उपयोग से बचाना काफी जरूरी हो गया है | जिसके लिए बायोटेक उत्पाद ही सर्वोत्तम साधन है | जिसके बल पर हम अपनी धरती को पूरी तरह से हरी भरी रख सकते हैं |
नवगछिया स्थित आनंद विवाह भवन में स्थानीय किसानों को ग्रीन प्लानेट बायो प्रोडक्ट (जालंधर) कंपनी के विक्रय प्रतिनिधि एवं उपयोग कर्ता किसानों के द्वारा " सेभ द मदर अर्थ" योजना के तहत यह जानकारी दी गयी | इस दौरान उन्नत खेती के लिए कई उत्पादों पर चर्चा भी की गयी | साथ ही फसल की अधिक पैदावार की जानकारी और बीमारियों की रोकथाम के उपाय भी सुझाये गये |
इस मौके पर बनिया बैसी पंचायत के मुखिया बाबू लाल सिंह, भवानीपुर के प्रशांत कुमार, मालपुर के गणेश शर्मा, अमरपुर के मिथिलेश सनगही, विजय शंकर शर्मा सहित दर्जनों किसानों की मौजूदगी देखी गयी | जहां इस कंपनी के उत्पाद वितरक प्रणव इंटरप्राइजेज़ (काढ़ागोला) के मनीष कुमार उर्फ प्रभु जी के अलावा संजय जी, हरी नन्दन चौधरी इत्यादि लोगों की भी मौजूदगी थी |
नवगछिया स्थित आनंद विवाह भवन में स्थानीय किसानों को ग्रीन प्लानेट बायो प्रोडक्ट (जालंधर) कंपनी के विक्रय प्रतिनिधि एवं उपयोग कर्ता किसानों के द्वारा " सेभ द मदर अर्थ" योजना के तहत यह जानकारी दी गयी | इस दौरान उन्नत खेती के लिए कई उत्पादों पर चर्चा भी की गयी | साथ ही फसल की अधिक पैदावार की जानकारी और बीमारियों की रोकथाम के उपाय भी सुझाये गये |
इस मौके पर बनिया बैसी पंचायत के मुखिया बाबू लाल सिंह, भवानीपुर के प्रशांत कुमार, मालपुर के गणेश शर्मा, अमरपुर के मिथिलेश सनगही, विजय शंकर शर्मा सहित दर्जनों किसानों की मौजूदगी देखी गयी | जहां इस कंपनी के उत्पाद वितरक प्रणव इंटरप्राइजेज़ (काढ़ागोला) के मनीष कुमार उर्फ प्रभु जी के अलावा संजय जी, हरी नन्दन चौधरी इत्यादि लोगों की भी मौजूदगी थी |