ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

घायल पूर्व वार्ड पार्षद बुल्लन की हालत स्थिर, पटना में हो रहा है इलाज

नवगछिया नगर पंचायत के घायल पूर्व वार्ड पार्षद इंतेसार आलम उर्फ बुल्लन की हालत इस समय स्थिर है | जिनका पटना में  इलाज हो रहा है | जहां नवगछिया नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव उर्फ कृष्ण देव यादव, वार्ड पार्षद इकराम मंसूरी उर्फ सोनी सहित
दर्जनों परिजन भी मौजूद हैं | जिनके अनुसार इस समय तक हालत में सुधार बताया जा रहा है | डाक्टरों द्वारा बेहतर इलाज जारी है |
मौके पर केडी यादव और शोहराव व सोनी के अनुसार खून का बहना रुक गया है | डिजिटल एक्सरे कराया जा रहा है | इसके बाद आगे के इलाज की प्रक्रिया होगी |