ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता रविवार को

भागलपुर स्थित होटल निहार के प्रांगण में पुष्प मित्र नामक संस्था द्वारा रविवार को पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है । इस पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में भागलपुर, नवगछिया, सुल्तानगंज, कहलगांव व मुंगेर के पुष्प प्रेमी अपनी अपनी प्रदर्शनी लगायेंगे |
जिसका उदघाटन डीआईजी डा0 अमित कुमार जैन करेंगे | जहां बिहार कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डा0 मेवा लाल चौधरी मुख्य अतिथि होंगे | यह प्रदर्शनी सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक लोगों के लिए खुली रहेगी |

यह जानकारी भागलपुर जिला के मशहूर पुष्प प्रेमी पवन कुमार सर्राफ (नवगछिया) ने देते हुए बताया कि इसकी तैयारी सभी पुष्प प्रेमियों द्वारा शुरू कर दी गयी है । पुष्प मित्र संस्था द्वारा 25 वर्षों से इसी प्रांगण में पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है |
जानकारी के अनुसार इस पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में नवगछिया के  अजय रुंगटा, प्रो० बिनोद भगत, डा० बीएल चौधरी, डा० अरुण राय सहित लगभग एक दर्जन पुष्प प्रेमी भाग लेंगे । जिसमें विभिन्न व अद्भुत प्रकार के पुष्प, पौधे, फल इत्यादि की प्रदर्शनी लगेगी ।