वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मौके पर आज शनिवार को दिन भर सभी बैंक में काम काज होगा | जिसकी सूचना सभी बैंक द्वारा जारी की जा चुकी है |
जिससे सभी आम व खास ग्राहकों को वित्तीय लेन देन में आसानी हो सकेगी |
इसके अलावा नवगछिया के सभी एटीएम भी आज रुपये उगल सकेंगे | कारण कि कल तक होली की छुट्टी की वजह से सभी एटीएम का पेट खाली हो चुका था | किसी भी एटीएम में रुपये शेष नहीं बचे थे | जबकि नवगछिया शहर में कई बैंक के कई एटीएम हैं |
जिससे सभी आम व खास ग्राहकों को वित्तीय लेन देन में आसानी हो सकेगी |
इसके अलावा नवगछिया के सभी एटीएम भी आज रुपये उगल सकेंगे | कारण कि कल तक होली की छुट्टी की वजह से सभी एटीएम का पेट खाली हो चुका था | किसी भी एटीएम में रुपये शेष नहीं बचे थे | जबकि नवगछिया शहर में कई बैंक के कई एटीएम हैं |