ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया कोर्ट ने शहर की एक दुकान करायी खाली

नवगछिया स्थित मुंशिफ न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के तहत मंगलवार को शहर की कलकत्ता क्लोथ स्टोर नामक एक दुकान को खाली कराकर दुकान मालिक सुरेश हिसारिया को दखल कब्जा कराया गया |

जहां व्यवहार न्यायालय के आदेश पर प्रमोद कुमार सिंह नाजिर सह प्रोटोकॉल ऑफिसर कोर्ट के प्यादा के साथ नवगछिया थाना के पुलिस बल के सहयोग से इस आदेश का तामिला किया | वहाँ मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी देखी गयी |