नवगछिया स्थित मुंशिफ न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के तहत मंगलवार को शहर की कलकत्ता क्लोथ स्टोर नामक एक दुकान को खाली कराकर दुकान मालिक सुरेश हिसारिया को दखल कब्जा कराया गया |
जहां व्यवहार न्यायालय के आदेश पर प्रमोद कुमार सिंह नाजिर सह प्रोटोकॉल ऑफिसर कोर्ट के प्यादा के साथ नवगछिया थाना के पुलिस बल के सहयोग से इस आदेश का तामिला किया | वहाँ मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी देखी गयी |
जहां व्यवहार न्यायालय के आदेश पर प्रमोद कुमार सिंह नाजिर सह प्रोटोकॉल ऑफिसर कोर्ट के प्यादा के साथ नवगछिया थाना के पुलिस बल के सहयोग से इस आदेश का तामिला किया | वहाँ मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी देखी गयी |