ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत की 20 सबसे लोकप्रिय महिलाओं में सोनिया नंबर-1

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी 2012 में भारत की 20 सबसे लोकप्रिय महिलाओं की सूची में पहले नंबर पर रही है। इस सूची में ममता बनर्जी तथा जे. जयललिता भी शामिल हैं।

उद्योग मंडल एसोचैम तथा ज़ी बिजनेस न्यूज चैनल द्वारा संयुक्त रूप से किये गये सर्वे के आधार पर यह सूची तैयार की गई है। इसमें आईसीआईआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, पेप्सीको की मुखिया इंदिरा नूयी तथा अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन भी हैं।
सूची में सोनिया गांधी के बाद चंदा कोचर को दूसरा, इंदिरा नूयी को तीसरा, बायोकान की प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शा को चौथा तथा एश्वर्या राय बच्चन को पांचवां स्थान मिला है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जारी इस सूची में एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को छठे, अभिनेत्री विद्या बालन को सातवें, ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी काम को आठवें स्थान पर रखा गया है। सर्वेक्षण इस साल जनवरी व फरवरी के दौरान किया गया।
उद्योग मंडल का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, बेंगलूर, हैदराबाद व पुणे सहित विभिन्न शहरों में लगभग 2,000 कामकाजी महिलाओं को इस सर्वेक्षण में शामिल किया गया।
सूची में साइना नेहवाल नौंवें, किरण बेदी दसवें तथा एचएसबीसी की कंट्री हेड नैना लाल किदवई 11वें स्थान पर हैं।
इसके अलावा सूची में 12वें से 20वें नंबर पर क्रमश: स्वाति पिरामल, शबाना आजमी, एकता कपूर, जोया अख्तर, सुषमा स्वराज, जे जयललिता, ममता बनर्जी, मीरा कुमार तथा डिंपल यादव भी शामिल हैं।