ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिल्ली की युवती के साथ बिहार में सरे आम हुई सामूहिक जबर्दस्ती

बाजार से वापस लौटने के दौरान रास्ते में की दो ने सामूहिक जबर्दस्ती
कुछ दूर जाने पर हुई बेहोश, ग्रामीणों ने पहुंचाया घर 
नवगछिया एसपी ने दिया जांच का आदेश

बिहार के नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में दिल्ली की एक युवती के साथ बाजार से गाँव जाने के रास्ते में सरे आम दो युवकों द्वारा सामूहिक जबर्दस्ती करने का मामला प्रकाश में आया है | जिसे नवगछिया एसडीपीओ रमाशंकर राय एवं एसपी आनंद कुमार सिंह ने  गंभीरता से लिया है | साथ ही पीड़िता के इलाज में जाने के कारण
उसकी माँ का बयान रंगरा सहायक थाना के प्रभारी केपी सिंह द्वारा दर्ज किया गया | बाद में महिला थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा द्वारा पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया | घटना रविवार शाम साढे. पांच बजे की है |
 पीड़िता की माँ के अनुसार पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है | पीड़िता के पिता भी दिल्ली में ही हैं | रविवार को घर में नवजात की छट्ठी होने वाली थी | इसके लिए सामान लाने के लिए पीड़िता बाजार गयी थी | लौटने वक्त  दो मनचले रास्ते में पीड़िता का पीछा करने लगे | कुछ दूर बाद ही दोनों युवकों ने पीड़िता के साथ जबरन किस्स करना शुरू कर दिया और दुष्कर्म का प्रयास किया | बाद में सुगटिया बाजार की ओर भाग गये | इसके बाद पीड़िता किसी तरह खुद चल कर गांव के काली स्थान तक पहुंची | जहां वह बेहोश हो गयी | इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया | घर से उसे इलाज के लिए भागलपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया | वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी बोल रही थी कि वह स्वस्थ होने के बाद दोनों लड.कों को पहचान सकती है |