ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश व्यापी बंद को सफल बनाने के लिए माले ने नवगछिया में निकाला मार्च

भाकपा माले व अन्य कई यूनियनों के बैनर तले 20 व 21 फरवरी को आयोजित देश व्यापी बंद को सफल बनाने के लिए  भाकपा माले ने बुधवार को नवगछिया शहर में एक मार्च निकाला और अनुमंडल मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने कहा कि
1990 से अमेरिका के इशारे पर भारत सरकार नाच रही है। पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही है। प्राकृतिक संसाधन की लूट हो रही है। बड़े घोटालों का सिलसिला अनवरत जारी है। किसान व आदिवासी जमीन से बेदखल हो रहे हैं।
इससे पहले जिला कमेटी सदस्य रेणु देवी कहा कि बिहार में महिलाओं के साथ हिंसा लगातार बढ़ रही है। वहीं जिला कमेटी सदस्य विंदेश्र्वरी मंडल ने कहा कि दिल्ली के साथ ही पटना की सरकार भी मजदूर व किसान विरोधी नीतियों को लागू कर रही है। इससे पहले बाजार में प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने दुकानदार व आम लोगों से 20 व 21 फरवरी को आहूत बंद को सफल बनाने की अपील की । इस कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य किशन राम, पुरूषोत्तम दास, सुनील कुमार, अमीर, प्रभु नारायण मंडल, राधेरजा, सुरेश कुंवर, अरूण महतो, बुलो पासवान, बिहारी शर्मा, गौतम, राजकिशोर राजन आदि मुख्य रुप से मौजूद थे ।