ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छह अभियुक्तों ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्म समर्पण

नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी शौकत अली व मो.ऐहसान, खरीक थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ीया निवासी मोती यादव व भोला यादव, गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी निवासी विजय शंकर झा व संतोष कुमार झा ने नवगछिया न्यायालय में बुधवार को आत्म समर्पण किया। सभी अभियुक्तों को
न्यायालय ने जेल भेज दिया।