
निजामुददीन से आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बुधवार को एक बड़े हादसे
से बच गई। बिलासपुर के पास इस रेलगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे
यात्रियों में दहशत मच गई। यात्रियों को लगा कि कोई बड़ा हादसा हो गया है,
लेकिन शुक्र की बात यह थी कि केवल दो डिब्बे ही पटरी से उतरे।
यात्रियों के मुताबिक
हादसे के कुछ समय पहले भी इस ट्रेन में झटका
लगा था। इस घटना से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेल प्रशासन के मुताबिक
यातायात को सामान्य बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। घटना की जांच की जा
रही है।