रेल क्षेत्र में हो रहे अपराध की रडार में मोकामा और बरौनी से लेकर नवगछिया तक शामिल है | जहां हो रहे अपराधों पर खास नजर रखी जा रही है | इन क्षेत्रों के अपराधियों के पर भी विशेष नजर राखी जा रही है | जिसके लिए एसपी, डीएसपी सहित सभी थानाध्यक्षों को खास निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं |
यह जानकारी बिहार के पुलिस उपमहानिदेशक रेल श्री पारस नाथ राय ने शुक्रवार को नवगछिया स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पत्रकारों को दी | उन्होने यह भी दावा किया कि इन दिनों रेल अपराध में काफी कमी आई है | इसके बावजूद हमारा प्रयास है कि रेल यात्रा के दौरान किसी भी यात्री का सामान गायब नहीं हो तथा कोई भी यात्री नशा खुरानी या जहर खुरानी का शिकार नहीं हो | इसके लिए खगड़िया, मानसी, महेशखूंट और नवगछिया स्टेशनों पर देर रात यात्रा के दौरान ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले संदिग्ध यात्रियों की जांच रेल पुलिस थानाध्यक्ष या पुलिस अधिकारी द्वारा की जाएगी |
इसके अलावा श्री राय ने यह भी कहा कि रेल में अपराध पर काबू पाने के लिए अपराधियों के साथ साथ उनके जमानतदार पर भी अब ख़ासी नजर रहेगी | जरूरत पड़ने पर उनकी जमानत रद भी की जाएगी | साथ ही सभी मामलों के अनुसंधान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | जिसके लिए भी सभी थानाध्यक्षों को खास निर्देश दिये गए हैं |
एक प्रश्न के जवाब में एडीजी ने बताया कि जल्द ही दारोगा की कमी दूर होगी | इसके लिए रेल में 30 नए दारोगा की पदस्थापना हो रही है | जिन्हें जरूरत के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा | मौके पर एसपी नवगछिया आनंद कुमार सिंह भी मौजूद थे | जहां इससे पहले एडीजी ने बंद कमरे में रेल एसपी कटिहार डा0 सुकन पासवान, डीएसपी रेल बरौनी आलोक कुमार के अलावे खगड़िया, महेशखूंट, मानसी, बिहपुर, नवगछिया और कटिहार के थानाध्यक्षों से विशेष जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिया | अंत में परिचारी प्रवर अशोक कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए लगातार प्रयास कराने की नशीहत भी दी |
यह जानकारी बिहार के पुलिस उपमहानिदेशक रेल श्री पारस नाथ राय ने शुक्रवार को नवगछिया स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पत्रकारों को दी | उन्होने यह भी दावा किया कि इन दिनों रेल अपराध में काफी कमी आई है | इसके बावजूद हमारा प्रयास है कि रेल यात्रा के दौरान किसी भी यात्री का सामान गायब नहीं हो तथा कोई भी यात्री नशा खुरानी या जहर खुरानी का शिकार नहीं हो | इसके लिए खगड़िया, मानसी, महेशखूंट और नवगछिया स्टेशनों पर देर रात यात्रा के दौरान ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले संदिग्ध यात्रियों की जांच रेल पुलिस थानाध्यक्ष या पुलिस अधिकारी द्वारा की जाएगी |
इसके अलावा श्री राय ने यह भी कहा कि रेल में अपराध पर काबू पाने के लिए अपराधियों के साथ साथ उनके जमानतदार पर भी अब ख़ासी नजर रहेगी | जरूरत पड़ने पर उनकी जमानत रद भी की जाएगी | साथ ही सभी मामलों के अनुसंधान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | जिसके लिए भी सभी थानाध्यक्षों को खास निर्देश दिये गए हैं |
एक प्रश्न के जवाब में एडीजी ने बताया कि जल्द ही दारोगा की कमी दूर होगी | इसके लिए रेल में 30 नए दारोगा की पदस्थापना हो रही है | जिन्हें जरूरत के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा | मौके पर एसपी नवगछिया आनंद कुमार सिंह भी मौजूद थे | जहां इससे पहले एडीजी ने बंद कमरे में रेल एसपी कटिहार डा0 सुकन पासवान, डीएसपी रेल बरौनी आलोक कुमार के अलावे खगड़िया, महेशखूंट, मानसी, बिहपुर, नवगछिया और कटिहार के थानाध्यक्षों से विशेष जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिया | अंत में परिचारी प्रवर अशोक कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए लगातार प्रयास कराने की नशीहत भी दी |