ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में सुबह व शाम पुराने रूट पर होगा ऑटो का परिचालन

भागलपुर शहर में सुबह 9.30 बजे तक एवं शाम 5 बजे से ऑटो का परिचालन पुराने रूट होकर होगा। नए रूट होकर परिचालन सुबह 9.30 बजे से शाम पांच तक होगा।
यह निर्णय सदर एसडीओ सुनील कुमार के नेतृत्व में बुद्धिजीवियों एवं ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ
सोमवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक में टेम्पो रोके बिना लाइन में चलने का निर्देश दिया गया। बैठक में कहा गया कि टेम्पो के आगे यात्रियों को बैठाने का प्रावधान नहीं है। केरोसीन के टेम्पो चलाए जा रहे हैं, जिससे प्रदूषण फैल रहा है। एक साथ कई लाइन लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। बच्चे ऑटो चला रहे हैं। अचानक किए गए हड़ताल से कई छात्रों की परीक्षाएं तो कई की कक्षाये छूट गई। हड़ताल की सूचना पूर्व में देनी चाहिए थी।
बैठक में लोगों ने कहा कि नए रूट की जानकारी अभी लोगों को नहीं धीरे-धीरे जानकारी होने पर ऑटो चालकों को भी परेशानी नहीं होगी। बैठक में पनन पदाधिकारी कमल जायसवाल, डीएसपी वीणा कुमारी, रोज, सलाउद्दीन अहसन, महबूब आलम, धूरी यादव, मु. इजराइल, राजीव कुमार झा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।