ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में इंटर परीक्षा के पहले दिन शामिल हुई 205 छात्रायें


बिहार इंटर की परीक्षा के पहले दिन नवगछिया के दो परीक्षा केन्द्रों में 205 छात्रायें शामिल हुई । जिसकी प्रथम पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा के दौरान जीबी कालेज में 60 तथा इंटर स्तरीय विद्यालय में भी 61 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । वहीं दूसरी पाली में जीबी कालेज में
48 तथा इंटर स्तरीय विद्यालय में भी 36 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी ।
दोनों परीक्षा केन्द्रों पर मात्र एक एक हाल में परीक्षा शान्ति पूर्वक संपन्न हो गयी । जहां मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अंचल अधिकारी नवगछिया मिथिलेश कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने भी चल रही परीक्षा का जायजा लिया । वहीँ पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, प्रिया कुमारी इत्यादि ने बताया कि परीक्षा के सारे प्रश्न आसान हैं ।