ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में शराब पर लगे रोक: स्वास्थ्य मंत्री

बिहार में नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में सामाजिक बुराइयों का कारण बन रही शराब को प्रतिबंधित करने की मांग की है .साथ ही महिलाओं को मद्य निषेध के समर्थन में आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यशाला में स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने
राज्य सरकार की नीतियों के विपरीत कहा, ‘बिहार में शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है क्योंकि शराब ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अत्याचार का मुख्य कारण है.’
चौबे ने कहा कि शराब के प्रभाव के कारण परिवारों की चैन और शांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. वर्तमान परिस्थितियों में सरकार यदि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार को रोकने और समाज में शांति अमन चैन लाने के प्रति गंभीर है तो उसे राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि बिहार में सरकार ने शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया है बल्कि अधिक से अधिक कर बढ़ाकर मद्यपान को हतोत्साहित किया जा रहा है. कर लगाने से राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की आय होती है.
जहरीली शराब के कारण होने वाली मौत को लेकर राज्य में विपक्ष ने पूर्ण शराबबंदी की मांग की है.
चौबे की मांग से कही न कही विपक्ष को बल मिलेगा. चौबे ने महिलाओं से मद्यपान निषेध को लेकर बढ़ चढ़कर आंदोलन में भाग लेने की अपील की ताकि राज्य सरकार पर दबाव बन सके.
कार्यक्रम में मीडिया की उपस्थिति देखकर बाद में चौबे ने अपना सुर बदलते हुए कहा कि शराबबंदी के बारे में दिया गया बयान उनकी व्यक्तिगत राय थी और कहा कि राज्य सरकार लाइसेंसधारी व्यवस्था के माध्यम से शराब की बिक्री को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.