लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन द्वारा मार्च माह में कई कार्यक्रम होंगे |
यह निर्णय 27 फरवरी को बाल भारती स्कूल में हुई क्लब की एक बैठक के दौरान
लिया गया | जिसमें मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन,
रक्तदान शिविर तथा होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय शामिल है |
जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार 17 मार्च को बाल भारती परिसर में रक्त दान शिविर, 24 मार्च को बाल भारती के नए परिसर में होली मिलन समारोह तथा 31 मार्च को मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन किया जाएगा | वहीं इस वर्ष बाल भारती, डीडीए पब्लिक स्कूल, गोदावरी सरस्वती शिशु मंदिर, बेथल मिसन इंगलिश पब्लिक स्कूल तथा बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया |
इस बैठक में चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ, अध्यक्ष डा0 बीएल चौधरी, सचिव कमलेश कुमार अग्रवाल के अलावा संतोष चिरानिया, डा0 एके राय, बिनोद चिरानिया, मो0 इसराफिल, शिव कुमार पंसारी, मोहन लाल चिरानिया, नरसिंह चिरानिया, राम कुमार साहू, रमेश सर्राफ, जगदीश मावण्डिया, प्रो0 विजय कुमार, मुरारी लाल पंसारी इत्यादि सदस्यों की मौजूदगी थी |
जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार 17 मार्च को बाल भारती परिसर में रक्त दान शिविर, 24 मार्च को बाल भारती के नए परिसर में होली मिलन समारोह तथा 31 मार्च को मुफ्त मोतियाबिंद आपरेशन किया जाएगा | वहीं इस वर्ष बाल भारती, डीडीए पब्लिक स्कूल, गोदावरी सरस्वती शिशु मंदिर, बेथल मिसन इंगलिश पब्लिक स्कूल तथा बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया |
इस बैठक में चेयर पर्सन पवन कुमार सर्राफ, अध्यक्ष डा0 बीएल चौधरी, सचिव कमलेश कुमार अग्रवाल के अलावा संतोष चिरानिया, डा0 एके राय, बिनोद चिरानिया, मो0 इसराफिल, शिव कुमार पंसारी, मोहन लाल चिरानिया, नरसिंह चिरानिया, राम कुमार साहू, रमेश सर्राफ, जगदीश मावण्डिया, प्रो0 विजय कुमार, मुरारी लाल पंसारी इत्यादि सदस्यों की मौजूदगी थी |