ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब ट्रेनों में महंगा पड़ेगा तेज आवाज में गाना सुनना

ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी में डालने वाली गतिविधियों के खिलाफ रेलवे ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में ट्रेन में सफर करते समय मोबाइल फोन व लैपटॉप पर अश्लील फिल्म देखना तथा तेज आवाज में गाना सुनना महंगा पड़ेगा। ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल होने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है।
इतना ही नहीं
प्रतीक्षा सूची का टिकट लेकर शौचालय के पास बैठ कर यात्रा करने व महिलाओं की परेशानी बढ़ाने वालों को छह माह तक की जेल हो सकती है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि रेलवे एक्ट की धारा 155 को विस्तार कर दिया गया है। इसके तहत ट्रेनों में चलने वाले चल टिकट परीक्षक (टीटीई) और एंटी फ्रॉड टीम को जुर्माना लगाने और आरोपी को जेल भेजने के विशेष अधिकार दिए गए हैं। इस एक्ट के तहत अब आरक्षित बोगियों में जबरन घुसने वाले यात्रियों पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। शराब पीकर यात्रा करने, गंदगी फैलाते, मोबाइल फोन और लैपटॉप से अश्लीलता फैलाने पर छह माह के लिए जेल भेजा जाएगा।