प्रेम की परिभाषा व्यापक है। इसे किसी सीमा में बांधकर नही रख सकते।
प्यार दो दिलों के परस्पर नजदीकी का संबंध है, जो पति-पत्नी, मां-पिता,
भाई-बहन, दोस्त आदि सभी रिश्तों को जीने की ताजगी देता है। प्रेम ही वह
आकर्षण है जिसने हमारे सामाजिक संबंधों की डोर को मजबूत बना रखा है, वर्ना
प्रगति की होड़ में
शायद ही कोई किसी का होता। प्रेम को प्रदर्शित करने का प्रतीक वेलेनटाइन डे आज है तो निश्चित ही इकरार-ए-मोहब्बत में कोई पीछे नही रहेगा।
प्रति वर्ष की भांति वेलेनटाइन डे मनाने का उत्साह इस बार भी महानगर पर हावी है। एक सप्ताह पूर्व प्रेम का इजहार किया तो अब इकरार का दिन मनाने के लिए सभी उत्साहित दिख रहे हैं। विशेषकर युवा वर्ग की बेसब्री तो देखने लायक है। जो लगातार कई दिनों से दोस्तों के लिए उपहार खरीदने, पिकनिक पर जाने या फिर अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम निर्धारित करने में व्यस्त रहे। वेलेनटाइन डे पर सबने अपनी तैयारी कर रखी है। किसी ने अपने मम्मी-पापा या बहन-भाई को विस करने का प्रोग्राम बनाया है तो कोई दोस्तों संग पार्टियों व पिकनिक के मूड में है। प्रेम के इस त्योहार की पूर्व संध्या पर महानगर में जगह-जगह कालजयी छात्र-छात्राओं के झुंड को इसे मनाने की तैयारियों में व्यस्त देखा गया। युवाओं का जो उत्साह है उसे देखते हुए अनुमान है कि शहर में वेलेनटाइन डे पर जश्न का माहौल रहेगा।
शायद ही कोई किसी का होता। प्रेम को प्रदर्शित करने का प्रतीक वेलेनटाइन डे आज है तो निश्चित ही इकरार-ए-मोहब्बत में कोई पीछे नही रहेगा।
प्रति वर्ष की भांति वेलेनटाइन डे मनाने का उत्साह इस बार भी महानगर पर हावी है। एक सप्ताह पूर्व प्रेम का इजहार किया तो अब इकरार का दिन मनाने के लिए सभी उत्साहित दिख रहे हैं। विशेषकर युवा वर्ग की बेसब्री तो देखने लायक है। जो लगातार कई दिनों से दोस्तों के लिए उपहार खरीदने, पिकनिक पर जाने या फिर अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम निर्धारित करने में व्यस्त रहे। वेलेनटाइन डे पर सबने अपनी तैयारी कर रखी है। किसी ने अपने मम्मी-पापा या बहन-भाई को विस करने का प्रोग्राम बनाया है तो कोई दोस्तों संग पार्टियों व पिकनिक के मूड में है। प्रेम के इस त्योहार की पूर्व संध्या पर महानगर में जगह-जगह कालजयी छात्र-छात्राओं के झुंड को इसे मनाने की तैयारियों में व्यस्त देखा गया। युवाओं का जो उत्साह है उसे देखते हुए अनुमान है कि शहर में वेलेनटाइन डे पर जश्न का माहौल रहेगा।