
प्राथमिकी के अनुसार WB 37 A 5745 नंबर का ट्रक मंझोल से गिट्टी अनलोड कर रामपुर हाट लौट रहा था। विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर पंचवटी ढाबा के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर चालक अपने खलासी के साथ खाना खा कर ट्रक के केबिन में चालक व खलासी सो रहे थे। रात्रि ढाई बजे ट्रक के बायें गेट से हाथ अंदर डालकर अपराधी गेट खोलकर अंदर घुस आए। दो अपराधियों ने मेरे जैकेट में हाथ डालकर 19 हजार रुपये निकाल लिया। उसके बाद धमकी दिया कि हल्ला करोगे तो शव भी परिवार को नहीं मिलेगा। चालक ने पुलिस को बताया कि दोनों अपराधी सिल्वर कलर की टीवीएस मोटरसाइकिल से भाग गए।
मौके पर पुलिस ने पेंट्रोलिग जीप से पीछा कर मोटरसाइकिल सवार अपराधी को पकड़ लिया। हालांकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पकड़ाये अपराधी ने अपना नाम रघुवीर सिंह झंडापुर गोढ़ीयारी निवासी बताया। उसने भागने वाले साथी का नाम झंडापुर निवासी मु. खलील बताया।