
साथ साथ चल रहा था | इस दौरान पूर्व रेल मंत्री श्री पासवान सहित पूरे काफिले को भी नवगछिया के रेल फाटक पर लगभग बीस मिनट तक ठहरना पड़ा | जहां दोनों तरफ से ट्रेन के गुजरने के बाद ही रेल फाटक खुल पाया |
पूर्व रेल मंत्री 7 जनवरी को अपनी बिहार बचाओ यात्रा के तहत खगडिया से भागलपुर जाने के क्रम में नवगछिया स्थित डा0 बिपिन यादव के घर पर आए थे | जहां से जाने के दौरान नवगछिया स्टेशन के पश्चिम केबिन का रेल फाटक बंद रहने पर उन्हें जाम में फंसना पड़ा | इस दौरान स्टेशन पर कार्यरत अधिकारी को कई बार संदेश भी भिजवाया गया | जिसका कोई असर नहीं हो पाया |