ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के रेल फाटक पर फंसी पूर्व रेल मंत्री की गाड़ी

नवगछिया के रेल फाटक पर पूर्व रेल मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो राम बिलास पासवान की गाड़ी उस समय जाम में फंस गयी जब वह नवगछिया स्थित राजेन्द्र कालोनी से निकल कर भागलपुर के लिए रवाना हो चुके थे | उनके आगे पीछे पुलिस स्कोर्ट के अलावा कई गाड़ियों का काफिला भी
साथ साथ चल रहा था | इस दौरान पूर्व रेल मंत्री श्री पासवान सहित पूरे काफिले को भी नवगछिया के रेल फाटक पर लगभग बीस मिनट तक ठहरना पड़ा | जहां दोनों तरफ से ट्रेन के गुजरने के बाद ही रेल फाटक खुल पाया |
पूर्व रेल मंत्री 7 जनवरी को अपनी बिहार बचाओ यात्रा के तहत खगडिया से भागलपुर जाने के क्रम में नवगछिया स्थित डा0 बिपिन यादव के घर पर आए थे | जहां से जाने के दौरान नवगछिया स्टेशन के पश्चिम केबिन का रेल फाटक बंद रहने पर उन्हें जाम में फंसना पड़ा | इस दौरान स्टेशन पर कार्यरत अधिकारी को कई बार संदेश भी भिजवाया गया | जिसका कोई असर नहीं हो पाया |