ओवैसी पर कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
ओवैसी
को पुलिस ने भड़काऊ भाषण के सिलसिले में नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए
हाजिर होने को कहा था। लेकिन सोमवार को लंदन से लौटने के बाद उन्होंने खराब
स्वास्थ्य का हवाला देकर पेशी के लिए चार दिन का अतिरिक्त समय मांगा था,
जिसके बाद पुलिस उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल ले गई। ओवैसी ने
हैदराबाद के अदिलाबाद में एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़ाकाऊ भाषण दिया था।
कोर्ट
के आदेश पर ओवैसी के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई थी। इस दौरान ओवैसी लंदन
में थे। लंदन से लौटने के बाद ओवैसी ने पेशी के लिए पुलिस से 4 दिन की
मोहलत मांगी थी। आज उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनके 11
टेस्ट किए गए। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ओवैसी को गिरफ्तार करने के दौरान अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी
भीड़ जमा रही।
मुख्यमंत्री
एन किरण कुमार रेड्डी ने सुबह राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन से मुलाकात करके
इस मामले पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें ओवैसी को गिरफ्तार किए जाने
की सूरत में सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराया। पुलिस
महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने राज्य सचिवालय में इस मसले पर रेड्डी के साथ
बातचीत की।