ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सुबह शाम रहा कुहासा, दिन में धूप हुई खुलासा

नवगछिया और भागलपुर में भीषण ठंड के मौसम के दौरान गुरुवार को जहां सुबह शाम कुहासा छाया रहा , वहीं दिन में धूप खुलासा खिली। इस कारण न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में मामूली सुधार हुआ, लेकिन ठंड के तेवर कड़े होने से लोगों को सर्दी के सितम से राहत नहीं मिली। धूप होने के बाद भी लोग
दिन भर घरों में दुबके रहे। सरकारी कार्यालयों में लोग काम करने की हिम्मत नहीं जुटे सके। कार्यालय के बाहर लोगों ने धूप सेंकी। यूं कहें कि सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। स्कूलों में छुट्टी हो जाने से छात्रों की परीक्षा की तैयारी में परेशानी हुई। वहीं शाम ढलते ही ठंड काफी बढ़ गई। बाजार में भी सन्नाटे की स्थिति बनने लगी।  ग्रामीण क्षेत्रों का हाल तो और बेहाल है। सूर्यास्त होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं।
कश्मीर में लद्दाख के कुछ भागों में छिटपुट बर्फवारी होने की भी खबर है। इस कारण तापमान में गिरावट आ रही है।
इधर बीएयू, सबौर के मौसम वैज्ञानिक प्रो. सुनील कुमार के अनुसार धूप खिलेगी, कोहरा कम होगा। लेकिन अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी।