
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के
निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि राज्य में तेज शीतलहर का प्रकोप जारी
है. भागलपुर के पास सबौर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा,
जहां का न्यूनतम
तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री
सेल्सियस कम है.उन्होंने बताया कि बुधवार से राज्य में धूप खिली रहने के कारण तेज शीतलहर से लोगों को ठंड हल्की राहत मिली है.
बुधवार को गोपालगंज में पारा शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जबकि जहानाबाद में 0.2 और वैशाली में यह 0.7 दर्ज किया गया था. पटना में बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.1 पहुंचने के कारण ठंड का 146 वर्ष का रिकार्ड टूट गया था.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को गोपालगंज का न्यूनतम तापमान 2.8, जहानाबाद का 4.2, हाजीपुर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा.
कोहरे के कारण ट्रेनों और विमानों के परिचालन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जबकि सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.