ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रामविलास की 'बिहार बचाओ यात्रा' शनिवार से - प्रवेश

लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की 'बिहार बचाओ यात्रा' शनिवार से प्रारंभ होगी। इस यात्रा के लिए वे शुक्रवार को पटना आ रहे हैं।
छात्र लोजपा के कोसी प्रभारी प्रवेश कुमार के मुताबिक यात्रा की शुरूआत पटना के गांधी मैदान से होगी। उस दिन पासवान जी हाजीपुर, समस्तीपुर होते बेगूसराय पहुंचेंगे। वहां उनकी सभा होगी। छह जनवरी को
खगड़िया, सात जनवरी को भागलपुर, आठ जनवरी को बांका तथा नौ जनवरी को जमुई में सभा होनी है। यात्रा के दौरान पार्टी के तमाम वरीय नेता रामविलास पासवान के साथ मौजूद रहेंगे। पार्टी ने इस यात्रा को कामयाब बनाने में पूरी ताकत लगा दी है। यात्रा का मकसद राज्य सरकार के कारनामों से जनता को वाकिफ कराना तथा उसे गोलबंद करना है।

कोसी क्षेत्र के प्रभारी श्री यादव ने बताया कि इधर भागलपुर विश्व विद्यालय क्षेत्र के छात्रों को रोजाना गोल बंद किया जा रहा है | जिसके लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा जारी है |