ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का हुआ बेल्ट प्रमोशन

प्री कमांडो सरवाईवल ट्रेनिंग कैंप गढ़वा पलामू में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर नवगछिया और कहलगांव के खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन  हुआ | जिसके आधार पर अमित कुमार को ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन, मनोज कुमार यादव को थर्ड डॉन, विक्रम कुमार को ग्रीन एवं अक्षय कुमार को येल्लो बेल्ट में
प्रमोशन मिला |
इस मौके पर सीनियर खिलाड़ी रॉबिन चौधरी, अनीष कुमार, अमित कुमार शंकर शर्मा व नितेश कुमार ने हार्दिक बधाइयाँ दी |