हालांकि
मौसम विभाग का कहना है कि है आज मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिलेगी।
ऐसे में दिन का तापमान पांच डिग्री से 14 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
दिल्ली में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को 12
जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
वहीं
उत्तर भारत में भयंकर ठंड के चलते मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
अकेले उत्तर प्रदेश में अब तक 116 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में
ऐहतियातन 12 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।
बुधवार को सर्दी ने दिल्ली में 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ गिया। गुरुवार
को निकली धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन सर्द हवाओं और गिरते
पारे ने लोगों को जमकर ठिठुराया। बर्फीली हवाओं और गिरते पारे में पूरे
उत्तर भारत में जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है। माउंट आबू की नक्की झील पर
जमी बर्फ की चादर सर्दी के सितम का जीता जागता सबूत है।
ठंड
के सबसे ज्यादा कहर पहाड़ों पर बरपा है। श्रीनगर की मशहूर डल झील का पानी
जमने लगा है। हालत ये है कि सुबह पानी पीने के लिए नलों के नीचे आग जलानी
पड़ रही है तब जाकर बर्फ पिघलती है और पीने का पानी मयस्सर होता है।
दिल्ली
में 20 से ज्यादा लोगों की मौत सर्दी के चलते हो चुकी है। मौसम विभाग का
कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्लीवालों को बर्फीली सर्दी से राहत
मिलेगी लेकिन पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और सर्द हवाओं का कहर जारी
रहेगा।