ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पुजारी के वेश में कुख्यात धुर्वा यादव नवगछिया पुलिस की गिरफ्त में

पुजारी के वेश में मिला कुख्यात धुर्वा 
विधायक पर हमला का था आरोप 
किसानों की पिटाई कर लुटता था फसल 
कोसी दियारा का आतंक कुख्यात अपराधी धुर्वा यादव रविवार को नवगछिया पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया | जिसकी पुष्टि पुलिस के आला अधिकारी द्वारा कर दी गयी है | जिससे अभी पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है |
बताते चलें कि इस कुख्यात अपराधी पर हाल के दिनों में ही बिहपुर के विधायक कुमार शैलेंद्र पर जान लेवा हमला करने का आरोप
लगा था | इसके अलावा  इस कुख्यात अपराधी पर किसानों की कीमती फसल को लूटने के साथ साथ कई अन्य गंभीर आरोप हैं | जिसे लेकर नवगछिया और मधेपुरा जिला की पुलिस को काफी समय से तलाश थी | जबकि इसे पहले भीएक बार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था | जहां से इसे जमानत मिल गयी थी |
धुर्वा यादव की फाइल फोटो 
धुर्वा यादव की गिरफ्तारी के लिए गठित टास्क फोर्स के नायक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इसे सिंहकुंड और चौसा के बीच स्थित परपट बहियार से गिरफ्तार किया गया | जो नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना और मधेपुरा जिला के चौसा थाना का सीमावर्ती क्षेत्र है | जहां यह बाबा विशु राऊत स्थान से पूजा कर लौटने के बाद गाँजा पीकर आराम कर रहा था | जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया | जिसके साथ कोई सहयोगी अथवा कोई भी आग्नेयास्त्र नहीं था |
एसडीपीओ रमाशंकर राय ने यह भी बताया कि इन दिनों यह पुजारी के वेश में लंबा टीका लगा कर रह रहा था | अपने अकेले ही रहता था | जिससे इस पर कोई शक नहीं कर सके | लेकिन हमारे दल में शामिल खरीक थानाध्यक्ष राकेश कुमार इसे पहचानता था | जिसने पहले भी इसे गिरफ्तार किया था | इसलिए इसकी पहचान आसानी से हो गयी |