
चचेरे बहनोई को छोड़ने के लिए घर से निकाला था | देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोज शुरू की गयी थी |
खोज बीन के क्रम में परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा ग्राम के पास पेट्रोल पंप के पीछे चौदह नंबर सड़क किनारे मंटू भगत की लाश मिली | जहां से लतारा निवासी सुबोध भगत, अशोक भगत, नीरज भगत, आराधना रानी एवं श्रीपुर निवासी राजेश भगत इत्यादि ने पुलिस की सहायता से अनुमंडलीय अस्पताल लाया | परिजनों के अनुसार मृतक काफी समय से सपरिवार राघोपुर बहतरा के बदरपुर में ही रह रहा था | जिसकी किसी साजिश के तहत हत्या की गयी है |