
आरा के निकट ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन
में छेड.खानी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और छेड.खानी का मामला
सामने आया है. इस बार घटना डिब्रूगढ. से नयी दिल्ली जानेवाली राजधानी
एक्सप्रेस 12435 में हुई. मामला ट्रेन के बी-4 कोच का है. इसमें रेल पुलिस व
आरपीएफ ने ट्रेन में शराब पी कर छेड.खानी करने के मामले में
गिरफ्तार जवानों के नाम यादराम व गजेंद्र सिंह है.
दोनों जवानों ने ट्रेन में ही शराब पी और बगल में बैठी महिला से छेड.खानी
करने लगे. इसकी शिकायत महिला ने टीटीइ से की और बाद में टीटीइ की सूचना पर
डीआरएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद दोनों जवानों को गिरफ्तार
किया गया. छेड.खानी की घटना बीएसएफ जवान की पत्नी के साथ हुई.