
किए गए। सबसे ज्यादा देरी से रीवा एक्सप्रेस (38 घंटे) पहुंची। रेलवे अधिकारियों की मानें तो अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या थोड़ी कम रही। क्योंकि सोमवार को जहां सौ ट्रेनों का परिचालन घंटों देरी से हुआ वहीं मंगलवार को यह संख्या 30 तक ही रही। घने कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों से ट्रेनों की पूरी जानकारी के बाद ही घरों से निकलने की सलाह दी है। इससे उन्हें स्टेशनों पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
आनंद विहार-जम्मूतवी के बीच विशेष ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेल प्रशासन ने आनंद विहार-जम्मूतवी-आनंद विहार (04051/52) के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन 10-31 जनवरी के बीच प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार की रात 11:15 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलकर अगले दिन 11:50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन जम्मूतवी से 11 जनवरी से 1 फरवरी के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार की शाम 5:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।