
झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया | साथ ही स्काउट एवं गाइड की भागीदारी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई | उन्होंने बताया कि गणतंत्रता दिवस के अवसर पर शराब बिक्री पूर्णत: बंद रहेगी । साथ ही उन्होंने खेलकूद के सफल आयोजन के लिये एक कमेटी का गठन किया । जिसके संयोजक सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू को बनाया गया। झंडा फहराने के लिये समय निर्धारित किया गया। बैठक में एसडीपीओ रमाशंकर राय, गौशाला के सचिव रामप्रकाश रूंगटा, बाल भारती स्कूल के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य राजीव प्रसाद , जदयू अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण भगत, चंदेश्र्वरी सिंह, इंटर स्तरीय विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सिंह, रुंगटा बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय की रेखा कुमारी, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की इंद्रा कुमारी, अधिवक्ता श्री किशोर झा, विवेकानंद केशरी, सत्येन्द्र नारायण चौधरी आदि मौजूद थे।