ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब महंगाई डायन की नजर पड़ी रेल सफर पर, बढ़ा किराया 22 से होगा लागू

नए यात्री किराए 21 जनवरी की मध्यरात्रि से लागू 
विकास शुल्क के साथ साथ एक दो रूपये का झंझट भी खत्म
पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बाद अब महंगाई डायन की नजर रेल सफर पर पड़ गयी है | जिसको महंगा करके आम जनता पर महंगाई का एक नया बोझ डाल दिया है। लगभग 10 साल बाद बढ़ाने वाला नया किराया 21 -22 जनवरी की मध्य रात्रि से लागू हो जाएगा | रेल बजट पेश होने में दो महीने
से भी कम समय रह गया है लेकिन रेल मंत्री पवन बंसल ने उसका इंतजार न करते हुए बुधवार को रेलवे के सभी दर्जे के किराये में औसतन 20 फीसद की वृद्धि का एलान कर दिया। जबकि पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी सहित सभी विरोधी दल के लोगों ने इस नए रेल भाड़े पर अपना  विरोध जताया है |
10 सालों में पहली बार बढ़ा रेल किराया, 21 जनवरी से लागू साधारण और स्लीपर श्रेणी के रेल किरायों में लगभग 10 सालों बाद की गई इस वृद्धि को बंसल ने रेलवे की वित्तीय हालत सुधारने के लिए बहुत जरूरी बताया है। रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि रेल बजट के समय यात्रा किराये में अब कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। नए यात्री किराए 21 जनवरी की मध्यरात्रि से लागू होंगे।
बंसल ने कहा कि स्लीपर में प्रति किलोमीटर किराया 6 पैसे बढ़ाया गया। एसी चेयरकार और थ्री टीयर श्रेणी में किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा। रेल मंत्री ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने, रेलगाड़ियों में सफाई व्यवस्था बनाने और रेलवे स्टेशनों की स्थिति में सुधार करने के लिए किराया बढ़ाना जरूरी था।
विकास शुल्क के साथ साथ एक दो रूपये का झंझट भी खत्म
 रेल किराये में बढोत्तरी के आज के इस फैसले में राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी विशेष ट्रेनों को भी शामिल किया गया है जबकि प्लेटफार्म टिकटों को इस वृद्धि से अलग रखा गया है। बंसल ने यात्री किरायों पर विकास शुल्क वसूलने की प्रथा को भी समाप्त कर दिया और साथ ही भविष्य में अब सब किराये पांच रूपये के गुणक में होंगे यानी एक दो रूपये देने लेने का झंझट खत्म ।
किस श्रेणी में कितनी बढ़ोतरी-
-साधारण द्वितीय श्रेणी उपनगरीय में 2 पैसे प्रति किलोमीटर
-साधारण द्वितीय श्रेणी में 3 पैसे पैसे प्रति किलोमीटर
-मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के साधारण द्वितीय श्रेणी के किरायों में 4 पैसे प्रति किलोमीटर
-एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर
-एसी चेयर कार के किरायों में 10 पैसे प्रति किलोमीटर
-एसी टू टियर के किरायों में 15 पैसे प्रति किलोमीटर
-एसी प्रथम क्लास श्रेणी के किरायों में यह वृद्धि 30 पैसे प्रति किलोमीटर
इसी प्रकार:-
-दिल्ली-मुंबई एसी 3 टियर का किराया 1065 रुपये से बढ़कर 1205 रुपये हुआ।
-दिल्ली-हावड़ा एसी 3 टियर का किराया 1088 रुपये से बढ़कर 1235 रुपये हुआ।
-दिल्ली-मुंबई स्लीपर का किराया 214 रुपये से बढ़कर 270 रुपये हुआ।
-दिल्ली-हावड़ा स्लीपर का किराया 218 रुपये से बढ़कर 280 रुपये हुआ।
-दिल्ली से लखनऊ [वर्तमान]
स्लीपर क्लास के लिए 232 रुपये, एसी-3 में 612 रुपये, एसी-2 में 910 रुपये और एसी-1 के लिए 1560 रुपये।
[बढ़ा हुआ किराया]
स्लीपर के लिए 262 रुरपये, एसी-3 के लिए 661 रुपये, एसी-2 के लिए 959 रुपये और एसी-1 के लिए 1575 रुपये।
-दिल्ली से मुंबई [वर्तमान]
स्लीपर क्लास के लिए 418 रुपये, एसी-3 के लिए 1162 रुपये, एसी-2 के लिए 1810 रुपये और एसी-1 के लिए 3120 रुपये चुकाने पड़ते हैं।
[बढ़ा हुआ किराया]
स्लीपर के लिए 501 रुपये, एसी-3 के लिए 1300 रुपये, एसी-2 के लिए 1948, और एसी-1 के लिए 3161 रुपये।
-दिल्ली से पटना [वर्तमान]
स्लीपर क्लास के लिए 355 रुपये, एसी-3 के लिए 999 रुपये, एसी-2 के लिए 1490 रुपये और एसी-1 के लिए 2555 रुपये।
[बढ़ा हुआ किराया]
स्लीपर के लिए 415 रुपये, एसी-3 के लिए 1099 रुपये, एसी-2 के लिए 1590, और एसी-1 के लिए 2585 रुपये।
-दिल्ली से कोलकाता [वर्तमान]
स्लीपर क्लास के लिए 438 रुपये, एसी-3 के लिए 1219 रुपये, एसी-2 के लिए 1905 रुपये और एसी-1 के लिए 3295 रुपये।
[बढ़ा हुआ किराया]
स्लीपर के लिए 529 रुपये, एसी-3 के लिए 1371 रुपये, एसी-2 के लिए 2057, और एसी-1 के लिए 3340 रुपये।