ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में अवर निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय में निगरानी जांच ब्यूरो ने एक सब इंस्पेक्टर को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी विभाग के अपर महानिदेशक पीके ठाकुर के अनुसार एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर निगरानी जांच ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर सूर्यगढ़ा थाने में पदस्थापित
अवर निरीक्षक संजय मंडल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता रामजी महतो का आरोप है कि मंडल ने मारपीट की एक घटना के संबंध में आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए सात हजार रुपये के रिश्वत की मांग की थी.