
विशेष साप्ताहिक शिविर के दूसरे दिन का हिस्सा था | जिसके तहत छात्राओं ने घर घर जा कर साफ सफाई के साथ साथ पानी के रख रखाव, इसके शुद्धिकरण और व्यवहार के तरीके बताते हुए कई स्वास्थ्यकारी नुस्खे बताए |
इस दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 सीता भगत के अलावा प्रो0 विन्देश्वरी सिंह, डा0 असददुजमा, अरुण कुमार व पूनम कुमारी ने छात्राओं का पूरा सहयोग किया | वहीं ग्रुप लीडर के साथ रेखा कुमारी, आरती कुमारी, आयशा कुमारी, आराधना कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी व प्रियंका सहित दर्जनों छात्राओं ने जागरूकता रैली के द्वारा लोगों को जागृत किया |