
संगठन चुनाव के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारियों एवं जिला पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की। बैठक के बाद ज्ञानू ने पत्रकारों को बताया कि चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी कर दिया गया है। पार्टी के राज्य में करीब 23 लाख सदस्य हैं। पंचायत से जिला स्तर के चुनाव की तिथि मुकर्रर की गई है। राज्य स्तरीय चुनाव की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है। वैसे, 15 फरवरी तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराने का प्रयास रहेगा। पार्टी के उपाध्यक्ष एवं महासचिव स्तर के पदाधिकारी जिला पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।