
चुस्त नहीं हो सकी | जिसके फलवरूप नवगछिया शहर से बीती रात में बोलेरों गायब हो गई |
जानकारी के अनुसार नवगछिया शहर के मेन रोड स्थित मारवाड़ी विवाह भवन के बाहर से 11-12 जनवरी की रात नीरज कुमार सर्राफ पिता शिव कुमार सर्राफ की BR 11H 2663 नंबर की मेरुन कलर की बोलेरों गाड़ी गायब हो गयी है | जो रात साढ़े दस बजे तक देखी गयी थी | वहीं सुबह से गाड़ी गायब है | इस बाबत वाहन मालिक द्वारा नवगछिया आदर्श थाना को लिखित सूचना दे दी गयी है |