ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डांस बिहार डांस के सेमीफाइनल में पहुंचा नवगछिया का ऋतिक

नवगछिया के ऋतिक ने डांस में धमाल मचा कर 16 फरवरी को पटना में होने वाले डांस बिहार डांस के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है | ग्रेंड फ़िनाले के इस मौके पर रेमो डिसूजा और गोविंदा मौजूद रहेंगे | जिसका क्वार्टर फाइनल 25 जनवरी को भागलपुर स्थित देवी बाबू धर्मशाला में ध्रुव कम्यूनिकेशन के बैनर तले डांस रियलिटी टैलेंट हंट रूपा फ्रंट लाइनके तहत कराया गया था | जिसमें नवगछिया, भागलपुर, कटिहार, पुर्णिया एवं मुंगेर के 200 बच्चों
ने हिस्सा लिया था |
नवगछिया नगर के कुम्हार पट्टी निवासी पवन कुमार (बर्तन व्यवसायी) का पुत्र ऋतिक कुमार जो नवगछिया स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल में वर्ग छह का छात्र है | जिसकी इस सफलता के लिए स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू के अलावा वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, लायन्स क्लब के अध्यक्ष डा0 बीएल चौधरी, सचिव कमलेश अग्रवाल, बाल भारती विद्यालय के संचालक अजय कुमार रुंगटा, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, क्लोथ मर्चेन्ट अशोसिएशन के अध्यक्ष दयाराम चौधरी, खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने शुभकामनायें दी हैं | साथ ही फाइनल में जीत हासिल करने की मनोकामना की है |