नवगछिया के मक्खातकिया चौक स्थित श्रद्धा हाल में शनिवार को ओशो का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया | यह जानकारी डॉ0 देव ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हुआ है जो शाम 5 बजे तक चला |
इस मौके पर
डायनेमिक ध्यान, ब्रह्म नाद, ओंकार ध्यान, कुंडली जागरण, कीर्तन ध्यान के साथ ओशो टेप से प्रवचन का कार्यक्रम चलाया गया | साथ ही ओशो के विचारों पर रोशनी भी डाली गयी | जहां स्वामी अनुभव, स्वामी अद्वैत संजय, स्वामी ध्यान नीरज, स्वामी ज्ञाननंद, स्वामी आनंद देव, डा0 रजनीकान्त देव, नीरज पोद्दार राजा, विनोद खंडेलवाल सहित काफी संख्या में ओशो भक्त व श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल थे |
