ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर एक्सपो मेले का समापन आज

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो का समापन बुधवार की देर शाम होगा । 12 दिनों तक चले मेले में करीब 1.25 करोड़ रुपये की खरीदारी से आयोजक खासे उत्साहित है। जबकि मेले का अभी अंतिम दिन शेष बचा हुआ है। 
मंगलवार को सिल्क के 16 स्टालों में रेशमी साड़ी, दुप्ट्टा, तसर, कटिया व सलवार सूट की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रही। वहीं कड़ाके के ठंड में गर्म कंबल व स्वेटर की ब्रिकी अन्य सामग्री से अधिक हुई। आयोजक अलीम अंसारी ने बताया कि एक ही छत के नीचे अचार से लेकर कार समेत पांच हजार प्रकार के वस्तुओं को रखा गया था। जिसे शहरवासियों ने काफी सराहा। 
मेला के प्रबंधक शब्बीर अहमद ने बताया कि दोपहर दो बजे व्यापार मेले का समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। रात्रि साढ़े आठ बजे लक्की ड्रा निकाला जाएगा। लोगों की मांग पर आगामी इससे भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा।