ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव की एएसपी मीनू को मिली शेखपुरा पुलिस की कमान

मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने कहलगांव की एएसपी मीनू को शेखपुरा जिले का नया एसपी बनाये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। पुलिस अभिरक्षा में शेखपुरा जिला स्थित बरबीघा थाना क्षेत्र के तोयगढ निवासी मुकेश नामक एक युवक की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है।
सुबह-सुबह इस प्रकरण में गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी व डीजीपी अभयानंद को तलब कर उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक की और शेखपुरा के एसपी बाबू राम को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर पुलिस मुख्यालय बुलाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने बरबीघा के सभी पुलिस अधिकारियों का तुरंत सामूहिक तबादला किए जाने का भी निर्देश दिया। थाने के अफसरों को भी स्थानांतरण कर दिया गया है। मालूम हो कि पीड़ित के परिजनों द्वारा शेखपुरा के एसपी बाबू राम व बरबीघा थाने के पुलिसकर्मियों पर सीधे-सीधे आरोप लगाया जा रहा है।
सुबह बुलायी बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच एक एडीजी स्तर के अधिकारी व गृह विभाग के एक सचिव स्तर के अधिकारी को भेज कर कराई जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीजी (पुलिस मुख्यालय) रवींद्र कुमार व जेल आईजी, आनंद किशोर जांच के लिए शेखपुरा रवाना कर दिए गए। मंगलवार तक इन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपनी है क्योंकि इस मामले में मुख्यमंत्री ने चौबीस घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि पीएमसीएच (पटना मेडिकल कालेज अस्पताल) में पीड़ित ने पुलिस ने जो बयान दिया है उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पटना के एसएसपी अमृत राज ने पीड़ित का बयान लिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि इस प्रकरण में अनुसंधान कराने की जवाबदेही डीजीपी की होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे मधुबनी से कुछ दिन पूर्व हटाये गए एसपी सौरभ कुमार को एआईजी (आई) के रूप में पदस्थापित कर दिया गया है।