ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

27 फरवरी से मिलेगा 17 हजार माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र

बिहार में चयनित 17 हजार माध्यमिक शिक्षकों को नियोजन पत्र आगामी 27 फरवरी से 11 मार्च तक दी जाएगी। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन हेतु मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 28 जनवरी निर्धारित थी। यह चरण पूरा हो गया। माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है।
प्रधान सचिव ने बताया कि अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन सुनिश्चित कराने और उसे अनिवार्य रूप से विभाग एवं जिलों के वेबसाइट पर 'अपलोड' कराने का आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। आगामी 1 फरवरी से 8 फरवरी तक माध्यमिक शिक्षकों के मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान व जांच के उपरांत उपथित अभ्यर्थियों को उपस्थिति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नियोजन इकाइयों द्वारा प्रमाण पत्र जांच हेतु मेधा सूची का अनुमोदन (तिथिवार) इस प्रकार होगा |
* 11 फरवरी-जिला परिषद
* 13 फरवरी-नगर निगम
* 14, 16 व 18 फरवरी- नगर परिषद
* 20, 21 व 22 फरवरी-नगर पंचायत
निम्न तिथि पर होगा नियोजन पत्र का वितरण
* 27 फरवरी को नगर निगम
* 1, 2 व 4 मार्च को नगर परिषद
* 6, 7 व 8 मार्च को नगर पंचायत
* 11 मार्च को जिला परिषद